Detail about android project structure
आइये एंड्राइड की पहली एप्लीकेशन क्रिएट करते हैं| अगर पहली बार एंड्राइड स्टूडियो ओपन कर रहे हो, तो आपसे पूछा जायेगा, की क्या आप कोई एक्सिस्टिंग एंड्राइड प्रोजेक्ट ओपन करना चाहते हो या नई प्रोजेक्ट क्रिएट करना चाहते हो, नहीं तो आप फाइल मेनू से प्रोजेक्ट क्रिएट कर सकते हैं| एंड्राइड स्टूडियो ओपन कर के फाइल मेनू से नई प्रोजेक्ट क्रिएट करो| फिर एप्लीकेशन नाम देकर, कंपनी डिटेल दो, यानि के वो प्रोजेक्ट के पैकेज में से होगा, उसके बाद प्रजेक्ट की लोकेशन देनी होगी, जहा पर आप प्रोजेक्ट की फाइल्स को सेव करना चाहते हैं| उसके बाद आप टारगेट डिवाइस विज़ार्ड के पेज आ जायेंगे, वह पर एंड्राइड मोबाइल या टेबलेट डिवाइस का वर्शन दे दीजिये, जिस आप ये एप्लीकेशन रन करना चाहते हैं, जैसे के एंड्राइड वर्शन| जब आप नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं तो, आपसे पूछा जाइएगा, की मोबाइल की स्क्रीन कैसी रखना चाहते हैं| सेलेक्ट कर के नेक्स्ट जाइये, और फिनिश कर दीजिये| एंड्राइड IDE में प्रोजेक्ट स्ट्रक्चर क्रिएट हो जायेगा, जिसका विस्तार निचे दे रहा हूँ, ध्यान से पढ़िए, याद कर लीजिये, java फोल्डर: सभी .java फाइल...